Rajiv Gandhi Foundation को मिले चीनी चंदे पर राहुल क्यों नहीं बोलते : अनुराग ठाकुर

Anurag Thakur
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

ठाकुर ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए रविवार को सवाल किया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को कथित तौर पर मिले चीनी चंदे के बारे में वह क्यों नहीं बोल रहे हैं। ठाकुर ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की पूछताछ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) पर भी निशाना साधा।

ठाकुर यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, राहुल गांधी हमेशा उस देश (चीन) के बारे में बोलते हैं जहां से राजीव गांधी फाउंडेशन ने चंदा लिया। राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले चीनी चंदे पर अब तक कोई जवाब नहीं आया है और न ही यह बताया गया है कि वह चीनी अधिकारियों के साथ क्या कर रहे थे, जब चीन अतिक्रमण का प्रयास कर रहा था। ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने उस समय भारतीय सेना का अपमान किया जब वे चीनी अतिक्रमण का करारा जवाब दे रहे थे।

उन्होंने आरोप लगाया, आपने और आपकी पार्टी और समर्थकों ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर संदेह जताया और हमारे सैनिकों का मनोबल गिराने की कोशिश की।’’ इस बीच, केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने यहां पास में एक अंतरराष्ट्रीय खेलकूद केंद्र का उद्घाटन किया जो 54,680 वर्ग फुट में फैला है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के मंत्री श्रीनिवास गौड़, बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और दाजी ने उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक खेलकूद केंद्र की स्थापना के लिए वह ‘‘पूज्य’’ दाजी के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केवल खेल व ध्यान ही लोगों की ऊर्जा को दिशा देने में मदद कर सकते हैं। मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में सरकार और समाज को अहम भूमिका निभानी होगी... दाजी एक मिशन के साथ दुनिया भर में लाखों लोगों की मदद कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़