CM गहलोत की अपील, स्वास्थ्य संबंधी सभी सावधानियों को गंभीरता से लें लोग

ashok gehlot

अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘कोविड-19 का खतरा बहुत ज्यादा है और सावधानी में कोई भी चूक खतरनाक हो सकती है। राज्य सरकार ने हाल ही में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फैसले लिए हैं। हमारी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राज्य की जनता से कोरोना वायरस संक्रमण से सावधान रहने की अपील की है। गहलोत ने ट्वीट के माध्यम से अपनी अपील में कहा है, शादी का सीजन शुरू होने वाला है और ऐसे में महत्वपूर्ण है कि लोग बाजार जाने और कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सभी सावधानियों को गंभीरता से लें। जान बचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, ‘‘कोविड-19 का खतरा बहुत ज्यादा है और सावधानी में कोई भी चूक खतरनाक हो सकती है। राज्य सरकार ने हाल ही में संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए फैसले लिए हैं। हमारी अपनी सुरक्षा के लिए मास्क पहनना और दो गज की दूरी बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’’

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में कोविड-19 पर गठित समिति ने दिसंबर में स्कूलों को नहीं खोलने की सिफारिश की

इस बीच चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद वह प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस कोविड सेंटर पंहुचे। आरयूएचएस में उन्होंने कोविड-19 के मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ शर्मा ने कहा कि अब वह स्वयं संक्रमित है इसलिए यहाँ आने वाले मरीजों से उनकी परेशानियों और मानसिक स्थिति के बारे में बात कर सकते हैं और उसे समझ सकते हैं। चिकित्सा मंत्री ने लोगों से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल और कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि इससे बचने के लिए दो गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना और मास्क पहनना अनिवार्य हथियार हैं। उन्होंने कहा कि अभी मास्क ही टीका है इसलिए इसका अनिवार्य रूप से उपयोग करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़