क्या उद्धव खेमे में लौटने वाले हैं 12 विधायक? CM एकनाथ शिंदे ने दावे को लेकर क्या कहा

Eknath Shinde
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 16 2024 1:01PM

शिव सेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने बताया कि न केवल दावा निराधार है, बल्कि हमें यह भी लगता है कि बाकी विधायक जो सेना (यूबीटी) के साथ हैं, वे भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने वकील असीम सरोदे के इस दावे को खारिज कर दिया है कि पार्टी के 12 विधायक शिवसेना (यूबीटी) में लौट आएंगे और यह अटकलें निराधार थीं। सरोदे को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से निकटता के लिए जाना जाता है। शिव सेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने शनिवार को द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि न केवल दावा निराधार है, बल्कि हमें यह भी लगता है कि बाकी विधायक जो सेना (यूबीटी) के साथ हैं, वे भी हमारी पार्टी में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra Politics: MVA में सीट शेयरिंग पर बन गई बात? संजय राउत ने कहा- 'एमवीए ने वीबीए को चार सीटों की पेशकश की'

शिव सेना के लिए राजनीतिक मुकदमा लड़ने वाले सरोदे ने एक रैली में कहा कि शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) के 12 विधायक जल्द ही उद्धव के नेतृत्व वाली सेना में लौट आएंगे। उन्होंने कहा कि इन विधायकों को एहसास हो गया है कि शिवसेना में उनका कोई भविष्य नहीं है। वे जानते हैं कि मुख्यमंत्री ठाणे जिले के बाहर एक लोकप्रिय व्यक्ति नहीं हैं और इसलिए वे मूल शिवसेना में लौट आएंगे। कायंदे ने कहा कि उन्होंने सरोदे का बयान देखा है। मुझे लगता है कि एक वकील के रूप में उन्हें वह काम नहीं मिल रहा है जिसकी उन्हें तलाश है। इसलिए वह अनर्गल राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha elections 2024: राज ठाकरे की MNS हो सकती है NDA में शामिल, बीजेपी से मांगी दक्षिण मुंबई सीट

सेना के पास फिलहाल 41 विधायक हैं और हमारी ताकत और बढ़ेगी। यह वास्तव में लगातार हो रहा है. अन्य सेनाओं के नेता हमारे साथ जुड़ रहे हैं...यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी। इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर जिन विधायकों ने सेना को धोखा दिया है, वे वापस लौटना चाहते हैं, तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, ''हम ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में नहीं चाहते। वे जहां हैं वहीं रहने दें. हम उन्हें अपनी पार्टी में नहीं लेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़