अर्जुन राम मेघवाल बोले- यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा कराने को सरकार तैयार

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 15 2022 8:13PM
मेघवाल ने यह बात तब कही जब यूक्रेन की स्थिति को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के सदन में बयान के बाद कुछ विपक्षी सदस्यों ने स्पष्टीकरण की मांग की थी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है।
नयी दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वह यूक्रेन के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने को तैयार है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि इस बारे में सदन की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) में निर्णय हुआ है। मेघवाल ने यह बात तब कही जब यूक्रेन की स्थिति को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर के सदन में बयान के बाद कुछ विपक्षी सदस्यों ने स्पष्टीकरण की मांग की थी। संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा, ‘‘ सरकार यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है। जिस प्रकार बीएसी में चर्चा हुई थी, यदि इसके लिए नियम 193 के तहत नोटिस दिया जाता है तो चर्चा हो सकती है।’’
इसे भी पढ़ें: लोकसभा अध्यक्ष ने गिरिराज सिंह को टोका, कहा- एक ही मंत्री पूरक प्रश्नों का दें उत्तर
इससे पहले, विपक्षी दलों के कुछ सदस्यों की मांग को अस्वीकार करते हुए पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण का इस सदन में कोई प्रावधान नहीं है। लोकसभा में अपने बयान में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मुश्किल एवं चुनौतीपूर्ण हालात में युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों सहित 22,500 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी अन्य देश वहां से इतनी संख्या में अपने नागरिकों को नहीं निकाल सका जितना भारत ने किया और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रास्ता निकाला।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













