सेना प्रमुख जनरल द्विवेदी और उनकी पत्नी ने अंगदान का संकल्प लिया

General Dwivedi
ANI

सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों से आगे आकर समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित करने का आग्रह किया। जनरल द्विवेदी और उनकी पत्नी ने यहां आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में आयोजित एक कार्यक्रम में यह शपथ ली।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी सुनीता द्विवेदी ने अंगदान का संकल्प लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। दंपति ने इस पहल को सशस्त्र बलों की त्याग और साहस की भावना का विस्तार बताया है।

उन्होंने सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों से आगे आकर समाज के लिए एक उदाहरण स्थापित करने का आग्रह किया। जनरल द्विवेदी और उनकी पत्नी ने यहां आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में आयोजित एक कार्यक्रम में यह शपथ ली।

जनरल द्विवेदी ने अंगदान को मानवता की सेवा और सशस्त्र बलों की त्याग तथा साहस की भावना का विस्तार बताया। यहां एक अधिकारी ने कहा कि उनके इस कदम से सशस्त्र सेना अंग पुनर्प्राप्ति और प्रत्यारोपण प्राधिकरण (एओआरटीए) को बढ़ावा मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़