370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे बिपिन रावत, सेना की तैयारियों की समीक्षा की

army-chief-reviews-preparedness-of-forces-in-kashmir-valley
[email protected] । Aug 30 2019 7:01PM

गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद राज्य में पाबंदियां लगाए जाने के उपरांत जनरल रावत की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है।

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने जम्मू कश्मीर की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर सैन्य बलों की तैयारियों की समीक्षा की। गत पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद राज्य में पाबंदियां लगाए जाने के उपरांत जनरल रावत की यह पहली जम्मू कश्मीर यात्रा है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल रावत नियंत्रण रेखा के अग्रिम क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को आर्मी चीफ की चेतावनी, LOC पर हर हरकत का मिलेगा करारा जवाब

अधिकारी के अनुसार सेना प्रमुख ने कमांडरों और सैनिकों से बातचीत की जिन्होंने उन्हें सेना की तैयारियों, खासकर नियंत्रण रेखा पर तैयारियों के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि श्रीनगर की 15 वीं कोर के बादामी बाग मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारी बातचीत के दौरान सेना प्रमुख को आंतरिक इलाके की स्थिति के बारे में बता सकते हैं।

मोदी का नाम लेते ही PAK मंत्री को लगा करंट, पूरा मामला जानने के लिए देखें वीडियो:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़