Army Chopper Crashes | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

Army chopper crashes
रेनू तिवारी । Mar 11 2022 3:09PM

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। एक अधिकारी बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया।

उत्तरी कश्मीर में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दूर-दराज के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि सेना का हेलीकॉप्टर गुरेज घाटी के गुजरान नाला इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा के कोरापुट जिले में बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे

 जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है। एक अधिकारी बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई।

 

पायलट लापता?

अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है। हालांकि उन्होंने कहा कि पायलट और सह-पायलट के भाग्य का पता लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन अधिकारियों की ओर से अभी तक कुछ नहीं कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सौंपा इस्तीफा, कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त

गुरेज के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि सेना के हेलिकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। उन्होंने कहा, "हम विवरण का पता लगा रहे हैं।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़