सेना ने गुलमर्ग में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया, जनता के लिए फिर से खोला

Army

सेना ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया और इसे मंगलवार को दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया।

श्रीनगर। सेना ने जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया और इसे मंगलवार को दोबारा आम जनता के लिए खोल दिया। वर्ष 1915 में बना यह मंदिर अभिनेता राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म आप की कसम के मशहूर गीत जय जय शिव शंकर में भी नजर आया था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर प्रशासन ने विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि गुलमर्ग में सेना की बटालियन ने स्थानीय लोगों की मदद से शिव मंदिर की पूरी तरह मरम्मत की और मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को भी दोबारा बनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़