अरुण जेटली के परिवार को नहीं चाहिए पेंशन, पत्नी ने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर जताई यह इच्छा

arun-jaitley-s-family-does-not-want-pension-wife-expressed-this-wish-by-writing-a-letter-to-the-vice-president
अंकित सिंह । Oct 1 2019 10:42AM

संगीता जेटली ने आगे कहा है कि जो काम अरुण जी हमेशा किया करते थे उसे वह जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर अरुण जी जिंदा होते तो वह भी यही करते। परिवार को पेंशन के तौर पर लगभग तीन लाख रुपये मिलते।

दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहें अरुण जेटली के परिवार ने उन्हें मिलने वाली पेंशन लेने से मना कर दिया है। अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर कहा है कि उनकी पेंशन किसी जरुरतमंद कर्मचारी को दान कर दी जाए जिनकी तनख्वाह कम है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को राज्यसभा भेजने की तैयारी में भाजपा

संगीता जेटली ने आगे कहा है कि जो काम अरुण जी हमेशा किया करते थे उसे वह जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर अरुण जी जिंदा होते तो वह भी यही करते। परिवार को पेंशन के तौर पर लगभग तीन लाख रुपये मिलते। उन्होंने पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है। बता दें कि 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में 24 अगस्त को अरुण जेटली ने अंतिम सांस ली थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़