अच्छी खबर! अरुणाचल प्रदेश को अक्टूबर के बाद पर्यटकों के लिए फिर से खोला जा सकता है

केंद्र सरकार द्वारा आयोजित एक आनलाइन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए खांडू ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पिछले छह महीनों में पर्यटन क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ है जिससे हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है और राज्य के राजस्व को नुकसान पहुंचा है।
‘डेस्टिनेशन नॉर्थ ईस्ट’ इस क्षेत्र की समृद्ध विरासत, विविधता और पर्यटन की संभावनाओं को दर्शाने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र विभाग मंत्रालय (डीओएनईआर)का एक कार्यक्रम है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खांडू ने इस आनलाइन कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीओएनईआर मंत्रालय और पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी)की सराहना की और कहा कि इससे क्षेत्र में महामारी के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।Thanks to efforts from PM @narendramodi Ji in rapid development of infrastructure in Northeast, the region is poised to become a hot tourist destination.
— Pema Khandu པདྨ་མཁའ་འགྲོ་། (@PemaKhanduBJP) September 28, 2020
Attended second day of #DestinationNortheast2020 conference through VC whose aim is to showcase region's tourism potential. pic.twitter.com/QGrVUqG6Sc
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 283 नए मामले, अब तक 6,071 मरीज हो चुके हैं संक्रमण मुक्त
उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण, सांस्कृतिक और साहसिक पर्यटन का केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी के इस क्षेत्र के प्रति प्यार और इस क्षेत्र के प्रति चिंता के कारण, आज हमारे पास रेलवे, सड़क और हवाई अड्डे हैं। कई परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं जबकि कई पाइपलाइन में हैं।
अन्य न्यूज़












