Arunachal Pradesh Police ने जब्त की हेरोइन, एक व्यक्ति गिरफ्तार

heroin
ANI

पुलिस अधीक्षक (नाहरलगुन आईसीआर) न्येलम नेगा ने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बांदरदेव जांच चौकी पर उसके दोपहिया वाहन को रोका और 24.6 ग्राम हेरोइन से भरी 19 शीशियां बरामद कीं।

अरुणाचल प्रदेश पुलिस ने बांदरदेव इलाके में एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया और उसके पास से 24 ग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी असम के सोनितपुर जिले के धनभरी का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक (नाहरलगुन आईसीआर) न्येलम नेगा ने कहा कि एक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बांदरदेव जांच चौकी पर उसके दोपहिया वाहन को रोका और 24.6 ग्राम हेरोइन से भरी 19 शीशियां बरामद कीं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने हेरोइन को अपने अंतर्वस्त्र में छिपा रखा था।उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बांदरदेव थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़