Arunachal Pradesh भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा, चीन के दावों को भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया बकवास

India
ANI
अभिनय आकाश । Mar 19 2024 4:31PM

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावों को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती है।

केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश पर चीन के हालिया दावों को बेतुका करार देते हुए कहा कि राज्य हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है और रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल की टिप्पणी चीनी सेना के उस बयान के दो दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि अरुणाचल प्रदेश चीन के क्षेत्र का स्वाभाविक हिस्सा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हमने चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता द्वारा भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश के क्षेत्र पर बेतुके दावों को आगे बढ़ाते हुए की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया है। इस संबंध में आधारहीन तर्क दोहराने से ऐसे दावों को कोई वैधता नहीं मिलती है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा। इसके लोगों को हमारे विकास कार्यक्रमों और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से लाभ मिलता रहेगा।

इसे भी पढ़ें: चीन का बढ़ता प्रभुत्व कितना बड़ा खतरा? भारत की चुनौतियों को लेकर CDS अनिल चौहान ने क्या कहा

जयसवाल ने कहा कि चीनी पक्ष को कई मौकों पर इस "सुसंगत स्थिति" से अवगत कराया गया है। पीएलए के दावे भारत द्वारा 9 मार्च को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की राज्य यात्रा पर बीजिंग की आपत्ति को खारिज करने के बाद आए थे। चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत के रूप में दावा करता है, अपने दावों को उजागर करने के लिए नियमित रूप से भारतीय नेताओं की राज्य की यात्राओं पर आपत्ति जताता है। बीजिंग ने इस क्षेत्र का नाम भी जांगनान रखा है।

इसे भी पढ़ें: चीन में कोयला खदान दुर्घटना में सभी सात खनिकों की मौत

भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के क्षेत्रीय दावों को बार-बार खारिज किया है और कहा है कि राज्य देश का अभिन्न अंग है। नई दिल्ली ने क्षेत्र को "आविष्कृत" नाम देने के बीजिंग के कदम को भी खारिज कर दिया है और कहा है कि इससे वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़