Arvind Kejriwal Meets Mamata Banerjee, दोनों मुख्यमंत्री मिलकर करेंगे PM Modi के फैसलों का विरोध

Mamata Arvind Kejriwal
ANI

केजरीवाल से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उनकी पार्टी ‘आप’ का समर्थन करेगी। वहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। केजरीवाल ने साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है।

दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ अपनी लड़ाई में समर्थन जुटाने के लिए देशव्यापी दौरे के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। इस बैठक में केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और आतिशी ने भी शिरकत की। नेताओं के बीच बैठक में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण की स्थापना के संबंध में केंद्र के अध्यादेश पर चर्चा हुई। हम आपको बता दें कि इस अध्यादेश ने उच्चतम न्यायालय के आदेश को उलट दिया है। न्यायालय ने पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और भूमि से संबंधित सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली की निर्वाचित सरकार को सेवाओं का नियंत्रण दिया था।

केजरीवाल से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ लड़ाई में उनकी पार्टी ‘आप’ का समर्थन करेगी। वहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है। केजरीवाल ने साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है और विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने के लिए सीबीआई, ईडी का इस्तेमाल करती है।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: ममता बनर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी रहे मौजूद

हम आपको यह भी बता दें कि केजरीवाल सेवा संबंधी अध्यादेश को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात कर चुके हैं। नीतीश ने इस मामले में केंद्र के साथ लड़ाई में ‘आप’ को पूरा समर्थन देने का अश्वासन दिया है। केजरीवाल बुधवार को मुंबई में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह केंद्र की ओर से लाए गए ‘काले अध्यादेश’ के खिलाफ 11 जून को ‘महारैली’ करेगी। ‘आप’ के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में लोगों से रामलीला मैदान में रैली में शामिल होने की भी अपील की।

जहां तक इस अध्यादेश पर कांग्रेस के रुख की बात है तो इसे लेकर दिल्ली कांग्रेस और कांग्रेस के आलाकमान के बीच मतभेद नजर आ रहे हैं। देखना होगा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस क्या रुख दिखाती है क्योंकि नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात के दौरान इस अध्यादेश का विरोध करने में साथ देने का उनसे आग्रह किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़