Arvind Kejriwal 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर, पार्टी पदाधिकारियों से करेंगे मुलाकात

Arvind Kejriwal
प्रतिरूप फोटो
ANI

पालेकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा तथा संदीप पाठक के साथ 18 से 20 जनवरी तक यहां रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 18 जनवरी से गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। ‘आप’ की प्रदेश इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने यह जानकारी दी।

पालेकर ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सांसद राघव चड्ढा तथा संदीप पाठक के साथ 18 से 20 जनवरी तक यहां रहेंगे।

पालेकर ने कहा कि आप के वरिष्ठ नेता लोकसभा चुनाव से पहले अपनी दौरे में पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। गोवा विधानसभा में ‘आप’ के दो विधायक- वेन्जी वेगास (बेनाउलिम) और क्रूज सिल्वा (वेलिम) हैं। पालेकर ने बताया कि कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़