मोदी मंत्रीमंडल से अरविंद सावंत का इस्तीफा, कहा- हमारा गठबंधन खत्म हुआ

arvind-sawant-resigns-from-modi-cabinet-says-our-alliance-is-over
अंकित सिंह । Nov 11 2019 1:42PM

दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि भाजपा अपने चुनाव पूर्व वादों से पीछे हट गई। मेरे लिए केंद्र में बने रहना नैतिक रूप से सही नहीं होगा, इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच केंद्र सरकार में शिवसेना के कोटे से मंत्री बने अरविंद सावंत ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। दोपहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि भाजपा अपने चुनाव पूर्व वादों से पीछे हट गई। मेरे लिए केंद्र में बने रहना नैतिक रूप से सही नहीं होगा, इसलिए मैंने केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

अरविंद सावंत ने कहा कि महाराषट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है। हालांकि उन्होंने पूरा गठबंधन का स्वरूप स्पष्ट नहीं किया। सावंत ने साफ किया कि भाजपा के साथ शिवसेना का गठबंधन अब खत्म होता है। उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने वादों से मुकर गए जो उद्धव ठाकरे के लिए सही नही था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़