अशोक गहलोत का सफल ऑपरेशन, PM मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

ashok-gehlot-s-successful-operation-pm-modi-wished-for-good-health
[email protected] । Feb 18 2019 2:53PM

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू समेत जिन बीमारियों का उपचार मुमकिन है, सतर्क एवं जागरुक रहकर उनसे समय पर निजात पाई जा सकती है।

मुंबई। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुंबई के एक अस्पताल में हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ। 67 वर्षीय गहलोत का रविवार को ऑपरेशन किया गया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी स्वास्थ्य की समय समय पर जांच कराते रहें और उचित समय पर उपचार कराएं। गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘हर्निया की शिकायत का समय पर पता लग जाने के कारण मेरा मुंबई में सफल ऑपरेशन हुआ।’’

उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू समेत जिन बीमारियों का उपचार मुमकिन है, सतर्क एवं जागरुक रहकर उनसे समय पर निजात पाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू का इलाज 100 प्रतिशत मुमकिन है। राजस्थान में इस बीमारी ने अब तक 70 से अधिक लोगों की जान ले ली है।  उन्होंने अपील की, ‘‘ मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरुक रहें और समय पर उपचार कराएं।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘सफल ऑपरेशन के बारे में जानकर खुशी हुई। अशोक जी, मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़