अशोक गहलोत का बीजेपी पर करारा वार, कहा- आप लोगों के बाप-दादा आ जाएंगे तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला

Ashok Gehlot
ANI
अभिनय आकाश । Jun 20 2022 1:39PM

सीएम गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार चौथे दिन शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है और उन्हें रोक रही है।

 सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ कथित ‘‘प्रतिशोध की राजनीति’’ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। दिल्ली में जंतर मंतर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी ये विचारधारा की लड़ाई है। हमारी बीजेपी और मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। वो हमें दुश्मन मानते हैं। कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहते हैं। आप लोगों के बाप-दादा आ जाएंगे तो भी ये कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कनॉट प्लेस के पास रोकी ट्रेन, कई हिरासत में लिए गए

सीएम गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार चौथे दिन शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद पुलिस हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है और उन्हें रोक रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि सीबीआई के डायरेक्टर साहब से और ईडी के डायरेक्टर साहब से, सीबीडीटी के चेयरमैन साहब से, मुझसे मिलने में क्या हर्ज है? मैं फिर टाइम मांग रहा हूं उनसे वापस से, उनसे मिलना ही तो है, चाय पिलाओ नहीं पिलाओ तुम्हारी मर्जी है, खाली जाकर मैं बात तो कहूं अपनी? 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, कांग्रेस विधायक ने स्कूल बंद होने पर उठाए सवाल, कहा- शिक्षा एक मजाक बन गई

 प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड धन शोधन मामले में गांधी से पूछताछ कर रहा है और सोमवार को चौथी बार वह एजेंसी के सामने पेश हुए। गौरतलब है कि ईडी धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं, सेना में भर्ती संबंधी केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं। इस नई योजना के तहत थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती चार साल के लिए संविदा आधार पर की जाएगी और इन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा। कांग्रेस ने दावा किया है कि यह योजना ‘‘युवा विरोधी’’ है और सेना को ‘‘बर्बाद’’ करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़