कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर PM मोदी, कांग्रेस विधायक ने स्कूल बंद होने पर उठाए सवाल, कहा- शिक्षा एक मजाक बन गई

PM Modi
ANI
अभिनय आकाश । Jun 20 2022 12:56PM

कांग्रेस विधायक अंजलि ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री के दौरे के कारण बेंगलुरु में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। इसके पीछे यातायात कारणों का हवाला दिया गया है। अंजलि ने पूछा कि क्या यह उचित है?

पीएम मोदी आज से दो दिन के कर्नाटक दौरे पर जाने वाले हैं। बैंगलुरु और मैसूर में 57000 से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा। मैसूर में पीएम मोदी योग दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। लेकिन पीएम मोदी के कर्नाटक पहुंचने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस विधायक अंजलि ने पीएम मोदी के दौरे के वक्त स्कूल के बंद होने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस विधायक का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे से दौरान स्कीलों को बंद रखा गया है जो कि ठीक नहां है। 

इसे भी पढ़ें: कहां हैं मोदी के बचपन के दोस्त अब्बास, साथ में मनाते थे ईद, जानें अभी किस हाल में हैं?

कांग्रेस विधायक अंजलि ने ट्विटर पर लिखा कि प्रधानमंत्री के दौरे के कारण बेंगलुरु में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। इसके पीछे यातायात कारणों का हवाला दिया गया है। अंजलि ने पूछा कि क्या यह उचित है? तथाकथित शिक्षित वर्ग इसे कैसे सहन कर रहा है? कांग्रेस विधायक ने पत्रकारों पर भी सवाल उठाते हुए कहां कि मीडिया भी कुछ नहीं दिखा रहा...कर्नाटक में शिक्षा क्या मजाक बन गई है? इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ने एक स्क्रीनशार्ट भी शेयर किया है, जो किसी स्कूल की तरफ से माता-पिता को भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि 20 जून को पीएम मोदी के बैंगलुरु में होने की वजह से कुछ यातायात पाबंदियां हो सकती हैं। इस वजह से स्कील बंद रखा गया है, लेकिन ऑन लाइन क्लास होगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की देशवासियों से अपील, योग दिवस को सफल बनाएं और योग की लोकप्रियता को और बढ़ाएं

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे। इस दौरान वह कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़