अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया, कंपनी दो-नैनोमीटर चिप बनाएगी

Ashwini Vaishnav
ANI

एआरएम को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि कंपनी बेंगलुरु की अपनी नयी इकाई में दो नैनोमीटर चिप डिजाइन करेगी। एआरएम एक ब्रिटिश सेमीकंडक्टर कंपनी है।

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को बेंगलुरु में एआरएम के नए कार्यालय का उद्घाटन किया और कहा कि कंपनी अपनी नयी इकाई में दो-नैनोमीटर चिप बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थिर और दूरदर्शी नीतिगत ढांचे के कारण भारत ने 2014 से सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने हमें 2047 तक विकसित भारत बनने की दिशा में काम करने के लिए पूरी तरह से एक नयी ऊर्जा, एक नयी सोच दी है।’’ एआरएम को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि कंपनी बेंगलुरु की अपनी नयी इकाई में दो नैनोमीटर चिप डिजाइन करेगी। एआरएम एक ब्रिटिश सेमीकंडक्टर कंपनी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़