असम विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस और रायजर दल के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा

Congress

असम में दो विपक्षी दलों कांग्रेस और अखिल गोगोई के नेतृत्व वाले रायजर दल ने गठबंधन करने और आगामी विधानसभा उपचुनाव साथ लड़ने पर चर्चा के लिए रविवार को एक बैठक की।

गुवाहाटी। असम में दो विपक्षी दलों कांग्रेस और अखिल गोगोई के नेतृत्व वाले रायजर दल ने गठबंधन करने और आगामी विधानसभा उपचुनाव साथ लड़ने पर चर्चा के लिए रविवार को एक बैठक की। दोनों दलों ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार की कथित जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी और जाकिर हुसैन सिकदर गोगोई और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने के लिए गुवाहाटी में रायजर दल के मुख्यालय गए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के अमरेली मे दर्दनाक हादसा! ट्रक कंट्रोल खोकर झोपड़ी में घुसा, मौके पर 8 लोगों की मौत

इस बैठक के समाप्त होने के बाद गोस्वामी ने पीटीआई-से कहा, हमने भाजपा की सभी जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक मंच से एक साथ लड़ने का फैसला किया है। हम हर सामाजिक समस्या पर मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कम से कम 2024 के लोकसभा चुनाव और 2026 के असम विधानसभा चुनाव तक रायजर दल के साथ संबंध रखना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: जल प्रबंधन प्रणाली के लिए गुजरात सरकार विश्व बैंक के 3,000 करोड़ का इस्तेमाल करेगी

कांग्रेस नेता ने कहा, हमने आगामी विधानसभा उपचुनावों के लिए गठबंधन बनाने के बारे में भी बात की। यह सिर्फ एक प्रारंभिक बैठक है तथा कई अन्य दौर की बैठकें भी होंगी। गठबंधन के बारे में अंतिम निर्णय राज्य और केंद्र में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा ही लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़