Assam: शांतिपूर्ण बेदखली अभियान के बाद नागांव में मुआवजे की मांग तेज

Eviction Drive
प्रतिरूप फोटो
ANI

कई लोगों ने स्वयं के भूमि का उचित मालिक होने का दावा करते हुए मुआवजे की मांग की। प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में यह अभियान सबसे बड़ा बताया जा रहा है। यह अभियान सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और मंगलवार को समाप्त हुआ, जिसके तहत 5,000 से अधिक ‘‘अतिक्रमणकारियों’’ को मकानों से बेदखल किया गया

गुवाहाटी। नागांव जिले की एक ‘‘सरकारी’’ भूमि से कथित अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने का असम सरकार का अभियान मंगलवार को पूरा हो गया। इस बीच कई लोगों ने स्वयं के भूमि का उचित मालिक होने का दावा करते हुए मुआवजे की मांग की। प्रभावित लोगों की संख्या के मामले में यह अभियान सबसे बड़ा बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज की लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच’’

यह अभियान सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और मंगलवार को समाप्त हुआ, जिसके तहत 5,000 से अधिक ‘‘अतिक्रमणकारियों’’ को मकानों से बेदखल किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ढिंग राजस्व सर्कल क्षेत्र के चार गांवों में 600 सुरक्षाकर्मियों की टुकड़ी ने 1,200 बीघा से अधिक भूमि से ‘‘अतिक्रमण’’ हटाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़