Assam: PM Modi ने बताया SIR का असली उद्देश्य, कांग्रेस पर लगाया ये बड़ा आरोप

PM Modi
ANI
अंकित सिंह । Dec 20 2025 7:24PM

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस की उन गलतियों को सुधार रहे हैं, जिनमें दशकों से असम और पूर्वोत्तर की अनदेखी की गई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने असम और पूर्वोत्तर को विकास से वंचित रखने का पाप किया था, और देश को इसकी भारी कीमत अपनी एकता, सुरक्षा और अखंडता के रूप में चुकानी पड़ी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने 'विशेष गहन पुनरीक्षण' (एसआईआर) की प्रक्रिया शुरू की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावी प्रक्रिया से 'घुसपैठियों' को बाहर रखा जा सके, जबकि कुछ 'देशद्रोही' (गद्दार) उन्हें संरक्षण देने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने ये टिप्पणियां असम के गुवाहाटी में एक रैली को संबोधित करते हुए कीं।

इसे भी पढ़ें: हार से बचने के लिए हटाए गए 73 लाख मतदाताओं के नाम, AAP का आरोप

विपक्ष पर निशाना साधते हुए मोदी ने यह भी कहा कि वे कांग्रेस की उन गलतियों को सुधार रहे हैं, जिनमें दशकों से असम और पूर्वोत्तर की अनदेखी की गई है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने असम और पूर्वोत्तर को विकास से वंचित रखने का पाप किया था, और देश को इसकी भारी कीमत अपनी एकता, सुरक्षा और अखंडता के रूप में चुकानी पड़ी। कांग्रेस सरकारों के दौरान दशकों तक हिंसा का दौर चलता रहा। महज 10-11 वर्षों में हम इसे समाप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पूर्वोत्तर के जिन जिलों को हिंसाग्रस्त माना जाता था, वे आज विकास के लिए आशाजनक जिले बन रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की गलतियों को सुधार रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन घुसपैठियों को संरक्षण दिया जिन्होंने जंगलों और जमीनों पर कब्जा कर लिया, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान को खतरा पैदा हो गया... भाजपा सरकार पूर्वोत्तर में दशकों से कांग्रेस द्वारा की जा रही गलतियों को सुधार रही है। नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां लोकप्रिय गोपीनाथ बरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया और कहा कि जिस प्रकार असम में ब्रह्मपुत्र नदी निरंतर बहती है, उसी प्रकार भाजपा की दो इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में राज्य में विकास की धारा निर्बाध रूप से बह रही है।

एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आधुनिक, विश्व स्तरीय हवाई अड्डे की सुविधाएं किसी भी राज्य के लिए नई संभावनाएं और अवसर खोलती हैं और ये राज्य के बढ़ते आत्मविश्वास और जनता के भरोसे के स्तंभ बनती हैं। उन्होंने कहा, “आज विकास का उत्सव है। और यह केवल असम का नहीं, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर के विकास का उत्सव है... पूरा देश देखेगा कि असम विकास का उत्सव मना रहा है।”

इसे भी पढ़ें: Delhi blast case probe:दिल्ली ब्लास्ट केस में 9वीं गिरफ्तारी, आत्मघाती हमले की कसम खाने वाला सुसाइड बॉम्बर यासिर डार अरेस्ट

उन्होंने आगे कहा कि असम की मिट्टी से मेरा लगाव, यहां की जनता का प्यार और स्नेह, और विशेष रूप से असम और पूर्वोत्तर की माताओं और बहनों का प्यार मुझे निरंतर प्रेरित करता है, जिससे पूर्वोत्तर के विकास के प्रति हमारा संकल्प और मजबूत होता है। आज असम के विकास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़