स्वरोजगार का बड़ा केंद्र होगा असम, गांव को बनाएंगे आत्मनिर्भर: जेपी नड्डा

JP Nadda
अंकित सिंह । Mar 30 2021 1:59PM

विकास की बात करते हुए नड्डा ने कहा कि असम को अगले पांच साल में बाढ़ से मुक्त किया जाएगा। असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे। हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे।

असम विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। असम के धर्मपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस केरल में मुस्लिम लीग के साथ हाथ मिलाती है, बंगाल में फुरफुरा शरीफ के साथ हाथ मिलती है और यहां चाय बागान में चुप रहती है, लेकिन निचले इलाके में जाकर बदरुद्दीन का गुणगान करती है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बोलते हैं कि असम की पहचान बदरुद्दीन अजमल है। असम की पहचान हैं तो भूपेन हजारिका हैं। असम की पहचान हैं तो श्रीमन शंकरदेव जी हैं।

नड्डा ने कहा कि आज राहुल गांधी का ट्वीट था- जुमलेबाजी और प्रगति में अंतर होता है। राहुल जी, यही तो हम कह रहे हैं कि जुमला तो आपकी दादी, पापा-मम्मी ने किया। आप बताइए गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया? गरीबी हटी क्या? जुमला किसका हुआ?

विकास की बात करते हुए नड्डा ने कहा कि असम को अगले पांच साल में बाढ़ से

मुक्त किया जाएगा। असम में अरुणोदय योजना के अंतर्गत 30 लाख महिलाओं को 3 हजार रुपये देने का काम करेंगे। हम स्वरोजगार के लिए असम को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे। इसके लिए स्वामी विवेकानंद असम यूथ एम्प्लॉयमेंट योजना के अंतर्गत 2 लाख युवाओं को स्वरोजगार के योग्य बनाएंगे। हम असम के गांवों को आत्मनिर्भर बनाएंगे। यहां खेती, पॉल्ट्री सहित हर प्रकार के व्यवसायों को बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार करेगी।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा का तंज, वैचारिक रूप से भ्रमित हैं माकपा और कांग्रेस

नड्डा ने पहले की सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि 50 साल से असम बोडो आंदोलन की आग में जल रहा था। इस आंदोलन में हजारों लोगों की जान गई, हजारों घर उजड़ गए। मोदी जी ने इच्छा शक्ति दिखाई, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने उसको रूप दिया और 50 साल का बोडो आंदोलन, बोडो समझौते में परिवर्तित हो गया। उन्होंने कहा कि श्रीमंत शंकर देव जी के जन्मस्थान के विकास के लिए 188 करोड़ रुपये भारत सरकार ने दिए हैं। असम दर्शन के तहत लगभग 9,000 नामघरों का काम शुरू हो गया है। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में असम में 11,500 किमी सड़कें बनीं, 6 ब्रिज बनें और गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट, गुवाहाटी पर 1,232 करोड़ रुपये के खर्च से विकास किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़