नवीन पटनायक के आवास पर भोज में साथ शामिल हुए अमित शाह और ममता बनर्जी

at-naveen-patnaiks-home-amit-shah-and-mamata-banerjee-have-lunch-together
[email protected] । Feb 28 2020 8:06PM

एक दूसरे के कटु आलोचक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर भोज में शिरकत की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे।

भुवनेश्वर। एक दूसरे के कटु आलोचक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आवास पर भोज में शिरकत की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ थे। यहां पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद पटनायक द्वारा दिए गए भोज में मेज पर शाह और बनर्जी एक दूसरे के आमने-सामने बैठे थे। 

इसे भी पढ़ें: शाह के इस्तीफे के सवाल पर ममता बोलीं- पहले समस्या का हल होना चाहिए, राजनीतिक चर्चा बाद में हो सकती है

सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं दो मुख्यमंत्रियों के सम्मान में यह भोज दिया था। इस भोज में पारंपरिक ओडिया व्यंजन परोसे गये। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी भोज में शामिल हुए। भोज के दौरान इन नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन शाह और ममता के साथ साथ खाना खाने की तस्वीर सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारे में दोनों के एक-दूसरे पर प्रहारों में नरमी आने की संभावना की चर्चाएं हैं। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव में नए चेहरों को मौका देगी TMC, रेस में PK भी शामिल

झारखंड के वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गैर हाजिरी में बैठक में उनका प्रतिनिधित्व किया। लेकिन वह भोज में शामिल नहीं हुए। बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं सम्मानित गृहमंत्री ,माननीय नवीनजी और माननीय नीतीशजी के साथ भोज में शामिल हुई।’’ पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ नवीन निवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी, मेरे सहयोगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,ममता जी,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का सानिध्य पाकर बड़ी खुशी हुई। घर में बने कुछ ओडिया व्यंजनों के साथ और आपस में अच्छी परिचर्चा हुई।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़