अटलजी के अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ा हुजूम, कहा- हमेशा याद रहेंगे

atal-bihari-vajpayee-antim-yatra
[email protected] । Aug 18 2018 10:28AM

इलैक्ट्रीशियन कुंदन कुमार झा भाजपा मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक झलक पाने के लिए आज अपना काम छोड़कर फरीदाबाद से यहां पहुंचे।

नयी दिल्ली। इलैक्ट्रीशियन कुंदन कुमार झा भाजपा मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की एक झलक पाने के लिए आज अपना काम छोड़कर फरीदाबाद से यहां पहुंचे। झा को उनके (वाजपेयी के) भाषणों एवं व्यक्तित्व से प्यार था। वाजपेयी के व्यक्तित्व का ऐसा आकर्षण था कि वृद्धों से लेकर युवा तक लोग उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए तेज धूप के बावजूद दूर दूर से यहां आए। 30 के आसपास की उम्र वाले बिहार के कुंदन ने कहा कि वह शुरू से ही उनकी शख्सीयत का प्रशंसक था और दिल्ली आने के बाद वह और मुरीद होता गया।

उसने कहा कि मैं फरीदाबाद में एक निजी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता हूं। लेकिन मैंने आज काम से छुट्टी लेने की योजना बनायी क्योंकि मुझे यहां आना था। मुझे उनके भाषण बेहद पसंद हैं। वह अपने कटु बयानों में भी मर्यादित होते थे। कुंदन ने तो दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर फुटपाथ से दिवंगत नेता की झलक पा ली लेकिन कई लोगों को इसके लिए मशक्कत करनी पड़ी। पार्टी कार्यालय के सामने के पेड़ की डालियों पर चढ़ना पड़ा।

नोएडा में रहने वाले यूपीएससी के प्रतिभागी रोहित (31) और उसके कुछ दोस्त सुबह साढ़े आठ बजे भाजपा मुख्यालय पहुंच गये थे। रोहित ने कहा, ‘वाजपेयी जी चले गये लेकिन उनके दर्शन और जीवन संदेश, जो उनके काव्य में भी झलकते हैं, अमर रहेंगे।’ बरेली, अलीगढ़ और उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी लोग अपने नेता को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे।

2004 के लोकसभा चुनाव में बसपा की मायावती के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले त्रिवेणी राम ने कहा, ‘मैं वाजपेयी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबेडकरनगर से अपने दोस्तों के साथ बस से सफर कर आज सुबह यहां पहुंचा।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़