वाजपेयी की हालत बेहद नाजुक, सुबह सुबह उपराष्ट्रपति पहुँचे हाल जानने

atal-bihari-vajpayee-health-is-very-critical-aiims

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुधवार रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत पिछले 24 घंटों में ज्यादा बिगड़ गई है और उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने बुधवार रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। वाजपेयी को गुर्दा (किडनी) नली में संक्रमण, छाती में जकड़न, मूत्रनली में संक्रमण आदि के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। एम्स ने एक बयान में कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश, पिछले 24 घंटों में उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई है। उनकी हालत नाजुक है और वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।’’ 

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार शाम वाजपेयी की तबीयत के बारे में जानने के लिए एम्स गए। मोदी शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल पहुंचे और वहां करीब 50 मिनट तक रुके। पीएम मोदी के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल और भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी भी एम्स पहुंचे। उनसे पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए एम्स गयी थीं। देर रात कई नेता और मंत्री अस्पताल गए जिनमें सुरेश प्रभु, जितेंद्र सिंह, हर्षवर्धन और शाहनवाज हुसैन शामिल हैं। मधुमेह से पीड़ित 93 वर्षीय भाजपा नेता का एक ही गुर्दा काम करता है। 

आज सुबह 6.30 बजे उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने के लिए एम्स पहुँचे। माना जा रहा है कि सुबह 10 बजे के आसपास एम्स की ओर से वाजपेयी जी की सेहत पर कोई बयान आ सकता है। उधर, अटल जी के सेहतमंद होने के लिए देश भर में दुआओं का दौर शुरू हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़