आतिशी का दावा, AAP सरकार के जाते ही चरमराया पावर सेक्टर, तीन दिन में ही लोगों को हुआ गलती का अहसास

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Feb 13 2025 1:49PM

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर भी बिजली कटौती की कई शिकायतें कीं। आतिशी ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई है। बिजली कटौती से परेशान लोग इनवर्टर खरीदने लगे हैं।

दिल्ली चुनाव नतीजों के कुछ दिनों बाद कार्यवाहक सीएम आतिशी ने गुरुवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहर लंबे समय से बिजली कटौती का सामना कर रहा है। कार्यवाहक सीएम ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार के सत्ता में आते ही दिल्ली में लंबी बिजली कटौती होने लगी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर भी बिजली कटौती की कई शिकायतें कीं। आतिशी ने आगे आरोप लगाया कि दिल्ली में बीजेपी सरकार आते ही बिजली व्यवस्था बर्बाद हो गई है। बिजली कटौती से परेशान लोग इनवर्टर खरीदने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: अब सौरभ भारद्वाज बने ‘बेरोजगार नेता’, दिल्ली में हार के बाद AAP नेता ने लॉन्च किया YouTube चैनल

आतिशी ने दावा किया कि अब वे स्वीकार कर रहे हैं कि इस बार चुनाव में उनसे गलती हुई और वे भाजपा सरकार को सत्ता में ले आये। उन्होंने कहा कि आप की सरकार में जहाँ पिछले 10 सालों में लोगों को 24x7 बिजली मिली वही अब दिल्ली के लोग इन्वर्टर खरीदने को मजबूर है। अभी फरवरी के महीने में ही बिजली का ये हाल है तो गर्मियों में पीक डिमांड के समय क्या होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक पढ़ी-लिखी सरकार बनाम फर्जी डिग्री वाली सरकार के बीच फ़र्क़ मात्र 3 दिन में दिखने लगा है।

इसे भी पढ़ें: 'बीजेपी में गुटबाजी, वे आपस में लड़ रहे', CM को लेकर फैसले में देरी पर AAP का तंज

आप ने बुधवार को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा के भीतर अंदरूनी कलह लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि चुनाव नतीजे आए कई दिन बीत चुके हैं, फिर भी भाजपा दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने में विफल रही है, जिसके कारण पूरे शहर में लंबे समय तक बिजली कटौती होती रही है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि मुख्यमंत्री को अंतिम रूप देने में भाजपा की देरी पार्टी के भीतर गुटबाजी का स्पष्ट संकेत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़