आतिशी ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप, विधानसभा से निलंबन पर राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात

Atishi
ANI
अंकित सिंह । Feb 28 2025 3:16PM

आतिशी ने कहा कि हम आप विधायक राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं क्योंकि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी का रवैया काम करने का कम और AAP को गाली देने का ज्यादा लग रहा है।

दिल्ली में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखे एक पत्र में विधानसभा से आम आदमी पार्टी (आप) के 22 में से 21 विधायकों के निलंबन को अन्याय बताया है। आतिशी उन 21 विधायकों में से एक हैं जिन्हें आप के इस दावे के बाद स्पीकर ने निलंबित कर दिया था। वहीं, आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सोचती है कि देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चलता है... और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। सीआरपीएफ की इतनी टीमें क्यों जुटी हैं? 

इसे भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy | दिल्ली की शराब नीति पर CAG की रिपोर्ट PAC को भेजी गई, समिति 3 महीने में निष्कर्ष प्रस्तुत करेगी

आतिशी ने कहा कि हम आप विधायक राष्ट्रपति से मिलने जा रहे हैं क्योंकि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी का रवैया काम करने का कम और AAP को गाली देने का ज्यादा लग रहा है। लोगों ने बीजेपी को सत्ता में इसलिए बिठाया है ताकि वो काम करें। वे सभी CAG रिपोर्ट पेश क्यों नहीं कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस पर अपनी बात रखने का मौका दें। भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि विपक्षी विधायकों को सदन में घुसने नहीं दिया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: फिर बोले प्रवेश वर्मा, शीश महल में इस्तेमाल किए गए सरकारी पैसे की जांच शुरू करेगी दिल्ली सरकार

विधानसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में हुई घटनाओं पर चिंता व्यक्त की, जहां उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल के विधायकों को उनके विरोध प्रदर्शन के लिए भेदभावपूर्ण व्यवहार का सामना करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि आप विधायकों को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान ‘‘जय भीम’’ के नारे लगाने के बाद निलंबित कर दिया गया, जबकि ‘‘मोदी-मोदी’’ का नारा लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। विवाद तब और बढ़ गया जब आतिशी समेत निलंबित आप विधायकों को बृहस्तपिवार को महात्मा गांधी की प्रतिमा पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने के लिए विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़