मुरादाबाद से पाकिस्तान के ISI एजेंट को ATS ने किया गिरफ्तार, नकली बिजनेसमैन बनकर खुफिया जानकारी दुश्मन देश को दे रहा था आरोपी

Pakistani ISI agent
ANI- X
रेनू तिवारी । May 19 2025 10:15AM

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर काम करने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तानी एजेंसी के समर्थन से सामान की तस्करी कर रहा है। मुखबिर ने बताया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी जासूसी कर रहा था और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था।

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक व्यापारी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी शहजाद को उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए सीमा पार से तस्करी और जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में मिली जानकारी के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने एक बयान में कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी भी अपने आकाओं को दे रहा था। 

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir | शोपियां में Indian Army और CRPF का संयुक्त अभियान, दो आतंकी सहयोगियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर काम करने वाला एक व्यक्ति पाकिस्तानी एजेंसी के समर्थन से सामान की तस्करी कर रहा है। मुखबिर ने बताया कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए भी जासूसी कर रहा था और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजाद के रूप में हुई है और वह रामपुर जिले का निवासी है। उसे शनिवार को मुरादाबाद से हिरासत में लिया गया। उस पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में कथित रूप से शामिल होने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा भारत के लिए बन रही थी आत्मघाती बम? पहलगाम हमले से पहले कश्मीर क्यों गयी थी यूट्यूबर, चीन और पाकिस्तान की क्यों करती थी बार बार यात्रा?

पाकिस्तान का जासूस कैसे बना शहजाद ? 

एटीएस के अनुसार, संदिग्ध जासूस भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार से अवैध रूप से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य सामान की तस्करी करता था। उत्तर प्रदेश एटीएस ने रविवार को बताया कि तस्करी की आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता था। एटीएस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करी गतिविधियों में उसकी भूमिका के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर शहजाद पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, जो कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संरक्षण में था। आगे की जांच से पता चला कि शहजाद ने सीमा पार व्यापार के लिए पाकिस्तान की कई यात्राएं की थीं और अपने संचालकों को संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा जानकारी भेजने में भी शामिल था।

एटीएस ने एक बयान में कहा "शहजाद के आईएसआई के एजेंटों के साथ अच्छे संबंध हैं, जिनके साथ वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी आईएसआई के एजेंटों के साथ साझा की है। इस जानकारी की पुष्टि होने पर एटीएस, लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। शहजाद को आज (19 मई) यूपी एटीएस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया, जिसे नियमानुसार कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

शहजाद भारत में ISI एजेंटों की मदद करता था

शहजाद पर यह भी आरोप है कि उसने ISI के कई गुर्गों से करीबी संबंध बनाए और उन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारी मुहैया कराई। एटीएस ने आगे बताया कि शहजाद भारत में मौजूद ISI के एजेंटों को पैसे मुहैया कराता था। बयान में कहा गया है, "वह रामपुर जिले और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से लोगों को तस्करी की आड़ में ISI के लिए काम करने के लिए पाकिस्तान भी भेजता था। ISI इन लोगों के वीजा का भी इंतजाम करती थी। शहजाद ने भारत के खिलाफ जासूसी करने के लिए ISI एजेंटों को भारतीय सिम भी मुहैया कराए थे।"

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​गिरफ्तार

शहजाद की गिरफ्तारी हरियाणा के एक यूट्यूबर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है। 'ट्रैवल विद जेओ' नामक यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा ​​के तीन लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी।

13 मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में उस पाकिस्तानी अधिकारी को निष्कासित कर दिया था। उसने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तान की अपनी यात्रा के कुछ वीडियो भी अपलोड किए थे - 'पाकिस्तान में भारतीय लड़की', 'लाहौर की खोज करती भारतीय लड़की', 'कटास राज मंदिर में भारतीय लड़की' और 'पाकिस्तान में लक्जरी बस में सवार भारतीय लड़की'। ये गिरफ्तारियां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हुई हैं, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़