Jammu Bahu से आवामी इत्तेहाद पार्टी के उम्मीदवार Balwant Singh Chib ने राजनीति को बताया जन सेवा का माध्यम

Balwant Singh Chib
prabhasakshi
Prabhasakshi News Desk । Sep 28 2024 7:05PM

भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी बलवंत सिंह ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ आम लोगों की सेवा करना है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान समय में जम्मू कश्मीर राज्य के लोगों के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं। जिसको ठीक करने में भी अपना समर्थन देने को लेकर वे उत्सुक हैं।

जम्मू कश्मीर में लगभग 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राज्य में पहुंच चुकी है। जहां जम्मू बाहू की सीट पर हमारी रिपोर्टर ने इंजीनियर रशीद के दल आवामी इत्तेहाद पार्टी के नेता बलवंत सिंह चिव से खास बात बातचीत की।

भारतीय सेना से रिटायर्ड फौजी बलवंत सिंह ने कहा कि उनका राजनीति में आने का मकसद सिर्फ आम लोगों की सेवा करना है। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान समय में जम्मू कश्मीर राज्य के लोगों के हालात बहुत ज्यादा खराब हो चुके हैं। जिसको ठीक करने में भी अपना समर्थन देने को लेकर वे उत्सुक हैं। एआईपी के नेता ने बताया कि जम्मू कश्मीर में सिर्फ बड़े और अच्छी पहचान रखने वाले लोगों की ही सुनवाई होती है। जबकि राज्य का आम नागरिक कई प्रकार की चुनौतियां का सामना कर रहा है।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर की राजनीति बिल्कुल अलग है, क्योंकि कश्मीर के क्षेत्र की बारामूला सीट पर मतदाताओं ने इंजीनियर रशीद को लोकसभा चुनाव में बड़े अंतर से जीत दिलाई है। इसके विपरीत जम्मू के लोगों अतिक्रमण, जमीनी कब्जा, बिजली, पानी और स्वास्थ्य को लेकर लंबे समय से परेशान हैंय़ बलवंत सिंह ने भरोसा जताया कि जिस प्रकार से इंजीनियर रशीद की जनसभा में कश्मीर में भीड़ उमड़ रही है। उसी प्रकार से राज्य में सरकार बनाने के बाद भीड़ जम्मू के क्षेत्र में भी दिखेगी। उन्होंने कहा कि इंजीनियर रशीद को बीजेपी की 'बी' टीम कहना सिर्फ एक झूठ है। जो राज्य के आम मतदाताओं के बीच फैलाया जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़