बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के साथ आने के दिए संकेत, कहा- भाजपा अछूत नहीं है

babulal-marandi-gave-indications-of-coming-together-with-bjp
रेनू तिवारी । Dec 23 2019 10:26AM

बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि बीजेपी अछूत नहीं है। इससे यह साफ है कि बाबूलाल मरांडी को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में ज्यादा परहेज न हो। मरांड़ी ने आगे यह भी साफ कर दिया है कि जो फैसला लिया जाएगा वो नतीजे पूरे आने के बाद लिया जाएगा।

जैसे- जैसे झारखंड विधानसभा चुनावों के परिणाम सामने आ रहे हैं, वैसे-वैसे झारखंड की राजनीति का गणित भी बदलता जा रहा है। आपको बता दें कि जिस तरह पल-पल पर रूझान बदल रहे हैं ऐसे में कुछ भी साफ रहना मुश्किल है। सुबह तक आये परिणामों के अनुसार ये कहा जा सकता है झारखंड में त्रिशंकू विधानसभा बन सकती है। बीजेपी ये बिलकुल नहीं चाहेगी ये राज्य सत्ता उसके हाथ से जाए ऐसे में बीजेपी में बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) से संपर्क साधा है। बीजेपी से बात करने के बाद बाबूलाल मरांडी का बयान भी सामने आये है। मरांडी ने कहा है कि बीजेपी अछूत नहीं है। इससे यह साफ है कि बाबूलाल मरांडी को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने में ज्यादा परहेज न हो। मरांड़ी ने आगे यह भी साफ कर दिया है कि जो फैसला लिया जाएगा वो नतीजे पूरे आने के बाद लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Jharkhand Exit Poll: रघुवर नहीं रच पाएंगे इतिहास, परंपरा रहेगी बरकरार

झारखंड में हर मिनट बाजी पलटती हुई नज़र आ रही है। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस गठबंधन ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है। कांग्रेस गठबंधन 41 सीटों पर बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं जेवीएम चार, आजसू तीन और अन्य चार सीटों पर आगे हैं।

इसे भी पढ़ें: झारखंड में विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण, हेमंत सोरेन सहित इन दिग्गजों की अग्निपरीक्षा

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों पर मतगणना शुरू हुई। निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश में 24 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। सबसे पहले पोस्‍टल बैलेट की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम के मतों की गणना की जाएगी। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी केएन झा ने बताया कि चंदनकियारी विधानसभा के लिए सबसे कम 12 राउंड और चतरा विधानसभा सीट के लिए 28 राउंड में मतगणना पूरी होगी। पांच चरणों के चुनाव में 65 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 81 सीटों के लिए 1215 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़