श्रद्धा हत्याकांड पर मुंबई में मनसे का आंदोलन, बाला नंदगांवकर ने कहा- आफताब का हो ऑन स्पॉट एनकाउंटर

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आक्रमक हो गई है। मनसे ने आफताब को फांसी देने की मांग की है। आफताब के पोस्टरों पर चप्पल बरसाया जा रहा है। मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों से मौके पर ही मुलाकात की जाए।
पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा वाकर हत्याकांड ने हड़कंप मचा दिया है। लिव इन में रहने वाले आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की बेरहमी से हत्या की थी। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने उसके 35 टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने एक-एक कर उसके शरीर के टुकड़े जंगल में फेंक दिए। इस घटना के बाद हर ओर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। राजनेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। इस घटना को लेकर मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने भी रोष जताया है।
इसे भी पढ़ें: 'नफरत और डर के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा', राहुल गांधी बोले- देश के संस्थानों पर भाजपा का कब्जा
श्रद्धा मर्डर केस को लेकर मुंबई में राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आक्रमक हो गई है। मनसे ने आफताब को फांसी देने की मांग की है। आफताब के पोस्टरों पर चप्पल बरसाया जा रहा है। मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि आरोपियों से मौके पर ही मुलाकात की जाए। बाला नंदगांवकर ने अपने ट्वीट में कहा, पूरे देश में जिस हत्याकांड की चर्चा हो रही है, उसमें श्रद्धा हमारे महाराष्ट्र की बेटी है।अगर यह मामला दिल्ली में है तो भी महाराष्ट्र सरकार इस मामले पर विशेष ध्यान दे और आफताब को जल्द से जल्द फांसी दे। इसलिए इन सभी मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। वास्तव में, ऐसे विकृत लोगों को "ऑन द स्पॉट" एनकाउंटर होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: वीर सावरकर का अपमान कर घिरे राहुल गांधी, महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा बंद करने की मांग
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के पास वसई में रहने वाली श्रद्धा की दोस्ती आफताब पूनावाला नाम के युवक से होती है। इसके बाद इनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। श्रद्धा ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी। हालांकि, उसका परिवार इसके खिलाफ था। लेकिन परिवार के विरोध के बावजूद श्रद्धा आफताब से मिलती रहीं। इसके बाद उसने घर छोड़कर आफताब के साथ दिल्ली जाने का फैसला किया।
अन्य न्यूज़












