कोरोना महामारी के चलते गोवा में 10 मई तक रहेंगे प्रतिबंध लागू: प्रमोद सावंत

Pramod Sawant

गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों को 10 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी जबकि तमाम राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

पणजी। गोवा सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के मद्देनजर लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों को 10 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान सभी व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी जबकि तमाम राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर भी प्रतिबंध रहेगा। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को यह जानकारी दी। पर्यटन की दृष्टि से गोवा एक महत्वपूर्ण केन्द्र है जहां कोरोना संक्रमण की दर 50 प्रतिशत से भी अधिक है। सावंत ने यहां पत्रकारों से कहा कि गोवा में 29 अप्रैल को लगाए गए लॉकडाउन को तीन मई सुबह छह बजे हटा दिया जायेगा।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के हिमंत बिस्व सरमा ने एक लाख से अधिक मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीता

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ राज्य में कल सुबह छह बजे लॉकडाउन हटा दिया जायेगा लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों को एक सप्ताह के लिए और बढ़ाया जा रहा है।’’ राज्य में सभी स्कूलों ,कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को केवल परीक्षाओं के उद्देश्य से ही खोला जायेगा। इस दौरान सभी धार्मिक स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे। सरकार की अनुमित के बिना किसी भी प्रकार के सामाजिक राजनीतिकखेल मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। सरकारी अनुमित के साथ अधिकतम 50 लोगों के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति होगी।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

अंतिम संस्कार में केवल अधिकतम 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमित होगी। रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी जबकि मछली बाजारों,नगर निगम और पंचायत बाजारों को कुछ शर्तों के साथ चलाने की अनुमति होगी। एक मई के आंकड़ों के मुताबिक गोवा में अब तक कोरोना संक्रमण के 93,355 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि इस महामारी से राज्य में अब तक 1222 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक गोव में कोरोना के 23,884 सक्रिय मामले हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़