बांदा की पीवीसी प्लास्टिक पाईप फैक्ट्री उगल रही जहर, जिंदगी पर मौत का साया!

pvc pipes
विनोद मिश्र । Mar 15 2022 6:10PM

आश्चर्य की बात यह है कि यह छुपा रुस्तम प्रदूषण नियमावली से क्यों और कैसे तथा किसकी बदौलत छिपा हुआ है? जबकि पाईप निर्माण में अनेक जहरीले रासायनिक एंव कार्बनिक रसायनों का उत्सर्जन होता है।

बांदा। जिला मुख्यालय में गायत्री नगर पल्हरी रोड पर चल रही पीवीसी प्लास्टिक पाईप फैक्ट्री वातावरण में जहर उगल रही है। वायुमंडल प्रदूषण का शिकार हो रहा है। दावा किया जा रहा की इस पाईप फैक्ट्री में प्रदूषण बोर्ड की नियमावली को फैक्ट्री मालिक नें अपने रसूख के चलते ठेंगे पर रख दिया है। आश्चर्य की बात यह है कि यह छुपा रुस्तम प्रदूषण नियमावली से क्यों और कैसे तथा किसकी बदौलत छिपा हुआ है?  जबकि पाईप निर्माण में अनेक जहरीले रासायनिक एंव कार्बनिक रसायनों का उत्सर्जन होता है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh: इस वजह से उत्तर प्रदेश में अमित शाह को बनाया गया पर्यवेक्षक, 2024 पर भाजपा की नजर

आस -पास का वातावरण इन्हीं जहरीले उत्सर्जन से भयानक रूप से प्रदूषित हो बीमारियों का जनक सा बन गया है। मोहल्ला वासी अज्ञानतावश साइलेंट प्वाइजनिंग के शिकार हो रहे हैं। अब यह मामला शासन के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तक पहुंचाया गया है। सूचना के अधिकार के तहत जांच की स्थितियों की जानकारी भी मांगी गई है। सूत्रों के अनुसार शीघ्र अधिकारी मौके पर आकर जांच करेंगे जिसमें बड़ा खुलासा हो सकता हैं। चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। फैक्ट्री में बिजली बिल लोड में भी अनियमतताओं की शंका जताई गई है। शासन द्वारा इस फैक्ट्री के विरुद्ध जांच की "जंग" का आम जनता को इंतजार भी है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़