अभी बंद रहेंगे बांके बिहारी मंदिर के पट, प्रबंधक का आदेश निरस्त करने से अदालत का इनकार

banke bihari temple

अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए तय समय पर सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है।

मथुरा। मथुरा की स्थानीय अदालत ने वृन्दावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर को बंद रखने के संबंध में प्रबंधन द्वारा लिए गए निर्णय को तत्काल निरस्त करने का अनुरोध मंगलवार को अस्वीकार कर दिया। इस संबंध में दायर की गई दो याचिकाओं की सुनवाई पूर्व निर्धारित दिन चार नवम्बर को होगी। 

इसे भी पढ़ें: मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थान की भूमि से संबंधी याचिका कोर्ट ने की स्वीकार, 18 नवंबर को होगी सुनवाई 

अदालत ने मंगलवार को इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए तय समय पर सुनवाई करने का निर्णय सुनाया है। मंदिर खुलवाने के लिए सोमवार को दो याचिकाएं पेश की गई थीं। अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए मंदिर प्रबंधक के आदेश को तत्काल निरस्त करने संबंधी मांग खारिज कर दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़