Beating Retreat Ceremony ने रचा इतिहास, Indian Army, Air Force, Navy के Bands ने जीत लिया सबका दिल

सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आमंत्रित अतिथियों सहित विशिष्ट दर्शकों के समक्ष मनमोहक धुनों की श्रृंखला प्रस्तुत की।
भारतीय सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के बैंड समूहों ने आज बीटिंग रिट्रीट समारोह में ‘वंदे मातरम्’, ‘कदम कदम बढ़ाए जा’, ‘विजय भारत’, ‘सितारे हिंद’ और ‘ब्रेव वारियर’ गीत सहित कई मधुर गीतों की धुनें प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट परंपरागत रूप से हर साल गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक होता है। इस वर्ष, समारोह के लिए बैठने के स्थानों का नाम भारतीय वाद्ययंत्रों जैसे 'बांसुरी', 'डमरू', 'एकतारा', 'एसराज', 'मृदंगम', 'नगाड़ा', 'पखावज', 'संतूर', 'सारंगी', 'सरिंदा', 'सरोद', 'शहनाई', 'सितार', 'सुरबहार', 'तबला' और 'वीणा' के नाम पर रखा गया। कर्तव्य पथ पर इस वर्ष आयोजित औपचारिक परेड और इससे संबंधित अन्य समारोहों का प्रमुख विषय राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम्' की डेढ़ सौवीं वर्षगांठ रही। इस तरह इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्र गीत के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न भी रहा।
हम आपको बता दें कि सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई केंद्रीय मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य आमंत्रित अतिथियों सहित विशिष्ट दर्शकों के समक्ष मनमोहक धुनों की श्रृंखला प्रस्तुत की। समारोह का आरंभ सामूहिक बैंड द्वारा 'कदम कदम बढ़ाए जा' की धुन से हुआ, जिसके बाद पाइप और ड्रम बैंड द्वारा 'अतुल्य भारत', 'वीर सैनिक', 'मिली झूली', 'नृत्य सरिता', 'मरूनी' और 'झेलम' जैसी मधुर धुनें प्रस्तुत की गयीं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के बैंडों ने 'विजय भारत', 'हथरोही', 'जय हो' और 'वीर सिपाही' की धुनें बजाईं। वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई गई धुनों में 'ब्रेव वॉरियर', 'ट्वाइलाइट', 'अलर्ट' और 'फ्लाइंग स्टार' शामिल रहीं, जबकि नौसेना के बैंड ने 'नमस्ते', 'सागर पवन', 'मातृभूमि', 'तेजस्वी' और 'जय भारती' बजाया। इसके बाद सेना के बैंड ने 'विजयी भारत', 'आरंभ है, प्रचंड है', 'ऐ वतन, ऐ वतन', 'आनंद मठ', 'सुगम्य भारत' और 'सितारे हिंद' बजाया।
इसे भी पढ़ें: Indian Air Force के वीडियो से उड़ गये Pakistan के होश, Kirana Hills, Sargodha Airbase और Nur Khan Airbase बने थे निशाना
हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट हर वर्ष 29 जनवरी की शाम को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित होता है। 26 जनवरी की सैन्य शक्ति प्रदर्शन के बाद यह आयोजन शांति, अनुशासन और गौरव का प्रतीक बनकर उभरता है। हम आपको बता दें कि बीटिंग रिट्रीट का मूल विचार सत्रहवीं सदी के इंग्लैंड से आया था जब सूर्यास्त के समय सैनिक टुकड़ियों को वापस बुलाने के लिए नगाडा या ड्रम बजाया जाता था। भारत में इसकी शुरुआत स्वतंत्रता के बाद 1950 के दशक में हुई और तब से यह समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा और परंपरा का अटूट हिस्सा बन गया।
आज कर्तव्य पथ पर सूर्य ढलते ही देश ने अनुशासन और संगीत का विराट संगम देखा। राष्ट्रपति के आगमन के साथ ही माहौल में गंभीरता और गर्व की लहर दौड़ गई। देखा जाये तो बीटिंग रिट्रीट भारत की सैन्य चेतना का घोष है। यह बताता है कि भारत युद्धप्रिय नहीं पर युद्ध के लिए हर पल तैयार है। जहां गणतंत्र दिवस पर हथियारों की गर्जना दिखती है वहीं बीटिंग रिट्रीट पर अनुशासन की शांति बोलती है। यही संतुलन भारत को सबसे अलग बनाता है।
अन्य न्यूज़












