इस साल बीटिंग रिट्रीट का समापन वंदे मातरम से होने की संभावना: सूत्र

beating-retreat-likely-to-end-with-vande-mataram-this-year-says-report
[email protected] । Jan 14 2020 8:58AM

इस साल 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के वंदे मातरम के साथ समाप्त होने की संभावना है। पारंपरिक रूप से इस समारोह का समापन महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत एबाइड विद मी गीत के साथ होता रहा है जिसे स्कॉटिश हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था।

नयी दिल्ली। इस साल 29 जनवरी को विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के वंदे मातरम के साथ समाप्त होने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पारंपरिक रूप से इस समारोह का समापन महात्मा गांधी के पसंदीदा गीत  एबाइड विद मी  गीत के साथ होता रहा है जिसे स्कॉटिश हेनरी फ्रांसिस लाइट ने लिखा था।

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस की परेड में नहीं दिखेगी बंगाल की झांकी, जानिए कारण

पिछले साल समारोह में बजायी जाने वाली यह एकमात्र पश्चिमी धुन थी। हालांकि, अभी तक यह ज्ञात नहीं है कि इस साल समारोह में इसे शामिल किया जाएगा या नहीं। सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष बीटिंग रिट्रीट समारोह  वंदे मातरम  के साथ समाप्त होगा। एक सूत्र ने कहा कि ऐसा महसूस किया जाता है कि वंदे मातरम से स्वदेशी और देशभक्ति की भावना बलवती होगी।

इसे भी देखें : सेना दिवस परेड

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़