मेरठ दीपावली से पहले पुलिस ने छापामार कर 40 लाख रुपए ज्यादा के पटाखे बरामद किए

मेरठ 40 लाख रुपए के पटाखे किए जब्त
राजीव शर्मा । Oct 27 2021 2:30PM

मेरठ में पुलिस को देहली गेट क्षेत्र के कोटला बाजार में अवैध रूप से पटाखे बेचे जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। मंगलवार शाम पुलिस ने अनाज मंडी में व्यापारी सतीश अग्रवाल और ईशू जैन के गोदाम पर छापा मारा तो प्रतिबंधित पटाखों का जखीरा मिला।

मेरठ, दीपावली से पहले पुलिस ने कोटला बाजार में छापामार कर करीब 40 लाख रुपये के पटाखे बरामद किए। इसके विरोध में व्यापारियों ने हंगामा किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान पुलिस ने अन्य गोदाम भी चेक किए।

 

देहलीगेट थानाक्षेत्र के कोटला बाजार में व्यापारी सतीश अग्रवाल और ईशु जैन की दुकान है। दोनों ने ही दुकान में गोदाम भी बनाया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया व सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने पुलिस फोर्स के साथ सतीश अग्रवाल की दुकान पर छापा मारा। यहां पटाखों का जखीरा मिला। पुलिस के मुताबिक, छापे के दौरान सतीश ने बताया कि बराबर में ईशु जैन का गोदाम है, वहां पर भी पटाखे हैं। पुलिस ने ईशु की दुकान का ताला तोड़ा और वहां से भी पटाखे बरामद किये। 

सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि देहली गेट क्षेत्र के कोटला बाजार में अवैध रूप से पटाखे बेचे जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। मंगलवार शाम पुलिस ने अनाज मंडी में व्यापारी सतीश अग्रवाल और ईशू जैन के गोदाम पर छापा मारा तो पटाखों का जखीरा मिला। दोनों के गोदाम प्रतिबंधित पटाखों से भरे हुए थे। पुलिस को एक घंटे से ज्यादा वक्त पटाखों को छोटे हाथी में लादने में लगा। सीओ ने बताया कि करीब 40 लाख रुपये के पटाखे बरामद हुए हैं। दोनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

उधर, जानकारी मिलने पर व्यापारी नेता अजय गुप्ता, दलजीत सिंह आदि मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया। सिटी मजिस्ट्रेट अमित भट्ट ने बताया कि घनी आबादी के बीच विस्फोटक पटाखे जमा थे, जिनसे बड़ा हादसा हो सकता था। कई लोगों की जान खतरे में थी। इसके बाद व्यापारी शांत हुए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़