परिणाम से पहले EVM पर पैनी निगाह, जीप पर खड़े होकर दूरबीन से निगरानी कर रहे हैं सपा उम्मीदवार, 8-8 घंटे की बनाई शिफ्ट

SP candidates
अभिनय आकाश । Mar 8 2022 3:09PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यहां ईवीएम रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च 2022 को आएंगे। मतगणना के बाद भारत का निर्वाचन आयोग आधिकारिक परिणाम घोषित करेगा। यूपी चुनाव 2022 में जनादेश किस पार्टी को मिलेगा, यह अभी ईवीएम में कैद है। लेकिन, एक्जिट पोल के अनुमानों का सिलसिला लगातार चल रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को दूरबीन से ईवीएम पर नजर रखते देखा गया है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मरेठ के हस्तिनापुर सीट का है। 

8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई 

 उत्तर प्रदेश के मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा दूरबीन से ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "यहां ईवीएम रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही। दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी निगाह रख रहे हैं।" उन्होंने कहा कि हमने हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, जिसके आधार पर वे तैनात हैं। इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है। 

इसे भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनावों पर प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क का ग्राउण्ड रिपोर्ट पर आधारित विस्तृत Exit Poll

अखिलेश ने किया 300 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि राज्य विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के बाद सत्तारूढ़ भाजपा का राज्य से पूरी तरह सफाया हो जाएगा और सपा की अगुवाई वाला गठबंधन 300 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाएगा। टेलीविजन चैनलों पर दिखाए जा रहे चुनावी सर्वे में सत्तारूढ़ भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावनाएं जताये जाने पर उन्होंने कहा कि टीवी चैनल जो चाहते हैं, दिखाते हैं। सपा गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़