बेंगलुरु में एक यात्री के पटरी पर कूदने से मेट्रो सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 5 2025 6:15PM
बीएमआरसीएल ने एक बयान में बताया कि 30 मिनट के इस व्यवधान के दौरान ट्रेनें केवल मडावरा और राजाजीनगर के बीच, तथा नेशनल कॉलेज और सिल्क इंस्टीट्यूट स्टेशन के बीच ही चलाई गईं।
नादप्रभु केम्पेगौड़ा मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री के पटरी पर कूदने के कारण मेट्रो की ग्रीन लाइन पर सेवाएं कुछ समय के लिए बाधित रहीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अनुसार, यह घटना अपराह्न तीन बजकर 17 मिनट पर हुई, जब ट्रेन मडावरा की ओर जा रही थी। यात्री को तुरंत बचा लिया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। अपराह्न तीन बजकर 47 मिनट तक मेट्रो सेवा सामान्य हो गई।
बीएमआरसीएल ने एक बयान में बताया कि 30 मिनट के इस व्यवधान के दौरान ट्रेनें केवल मडावरा और राजाजीनगर के बीच, तथा नेशनल कॉलेज और सिल्क इंस्टीट्यूट स्टेशन के बीच ही चलाई गईं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











