बेंगलुरू में भगदड़: पुलिस ने आरसीबी और प्रबंधन कंपनी के अधिकारियों को हिरासत में लिया

Bengaluru stampede
ANI

सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है।

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के सिलसिले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और आयोजन का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के अधिकारियों को हिरासत में लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में आरसीबी की जीत के जश्न में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों के जुटने के बाद मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 56 से अधिक लोग घायल हो गए।

इन अधिकारियों को अपराध शाखा और बेंगलुरु पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत हिरासत में लिया गया। सूत्रों ने बताया कि आरसीबी के विपणन एवं राजस्व प्रमुख निखिल सोसले, डीएनए एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुनील मैथ्यू और किरण कुमार से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बाद में आगे की प्रक्रिया की जाएगी। इनमें से कुछ को कथित तौर पर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) से हिरासत में लिया गया जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित है।

पुलिस ने आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद यह कार्रवाई की। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक को बृहस्पतिवार को निर्देश दिया था कि भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी और डीएनए इवेंट मैनेजर एवं केएससी के प्रतिनिधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए क्योंकि प्रथम दृष्टया उन्होंने ‘‘लापरवाही’’ की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़