भगवंत मान ने हिमाचल में बस हादसे में मरने वाले लोगों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की

Bhagwant Mann
ANI

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए बस हादसे में छात्रों एवं अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुखी हैं। मान ने इसके साथ ही मरने वालों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में हुए बस हादसे में छात्रों एवं अन्य लोगों की मौत के बारे में सुनकर दुखी हैं। मान ने इसके साथ ही मरने वालों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे के करीब जंगला गांव के निकट एक निजी बस के खाई में गिर जाने की घटना में कुछ स्कूली बच्चों समेत कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: चलती मेट्रो के आगे कूदी महिला, मौके पर हुई मौत, मेट्रो सेवाएं हुई बाधित

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बस दुर्घटना की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं। पीड़ित परिवारों को भगवान इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। हादसे में बचाये गये लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का दावा, लंबे समय तक नहीं चलेगी शिंदे सरकार, एचके पाटिल बोले- हम MVA के साथ

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है और कहा है कि इस खबर से वह बेहद दुखी हैं। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी बस हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़