कृषि कानून: किसान महासम्मेलन में समर्थन जुटाने के लिए भगवंत मान ने की तीन जनसभाएं

Bhagwant Mann

संगरूर से आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली आयेंगे।

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए 21 मार्च को होने वाले पार्टी के ‘किसान महासम्मेलन’ के वास्ते समर्थन जुटाने के लिए मनसा में शनिवार को तीन जनसभाएं कीं। संगरूर से आप सांसद ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली आयेंगे। उलाख, मखा और खड़क सिंह वाला गांवों में अपनी सभाओं में मान ने लोगों से देश को यह दिखाने के लिए मोगा जिले के भागपुरान में इस किसान महासम्मेलन में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की कि किसान आंदोलन अब भी मजबूत है। 

इसे भी पढ़ें: बंगाल में किसान नेताओं की हुई एंट्री, भाजपा के खिलाफ बना रहे माहौल, क्या ममता दीदी को होगा फायदा ? 

पार्टी के एक बयान के अनुसार मान ने कहा, ‘‘जब अरविंद केजरीवाल किसानों के मुद्दों के बारे में बोलते हैं तो देश सुनता है। लेकिन हमें जो करने की जरूरत है, वह यह है कि हमें दिखा देना है कि पंजाब के लेाग किसानों के पक्ष में खड़े हैं। हमें दिखा देना है कि हम एकजुट हैं।’’ इस बीच, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और आप नेता हरपाल सिंह ने इस कार्यक्रम के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अमृतसर के अजनाला में रोडशो किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़