भगवंत मान ने एसजीपीसी पर उठाए सवाल

Bhagwant Mann
ANI

राज्य सरकार द्वारा नवंबर में इस दिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा के बाद धामी ने इस मामले में एसजीपीसी की श्रेष्ठता पर जोर दिया था।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अधिकार को चुनौती दी और आश्चर्य जताया कि क्या गुरु तेग बहादुर के आगामी 350वें शहीदी दिवस जैसे कार्यक्रमों को मनाने पर उसका कोई ‘‘कॉपीराइट’’ है।

यह टिप्पणी एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए केवल एसजीपीसी ही जिम्मेदार है, न कि राज्य सरकार। राज्य सरकार द्वारा नवंबर में इस दिन के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा के बाद धामी ने इस मामले में एसजीपीसी की श्रेष्ठता पर जोर दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़