स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को अब पढ़ाई जाएगी भागवत गीता, गुजरात सरकार ने किया ऐलान

geeta
निधि अविनाश । Mar 17 2022 5:49PM

सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, स्कूल के बच्चे गीता को समझे, उसके ज्ञान और मूल्यों को समझने के लिए गीता पर वक्तृत्व स्पर्धा, श्र्लोक गान और साहित्य का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

गुजरात के स्कूलों में छठी से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में अब श्रीमद्भागवत गीता सार भी पढ़ाया जाएगा। हिंदी मीडिया चैनल आजतक के मुताबिक, गुरूवार को गुजरात सरकार ने नई शिक्षा नीति में इसका ऐलान किया है। नई शिक्षा नीति के तहत अब गुजरात के सभी स्कूलों में 6 से 12 तक के कक्षा के छात्र-छात्राओं को भागवत गीता के सिद्धांत और मूल्यों को पढ़ाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का डर, अपनी मां के साथ थाने हाजिरी लगाने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर; अपराध नहीं करूंगा की खाई कसम

सरकार की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, स्कूल के बच्चे गीता को समझे, उसके ज्ञान और मूल्यों को समझने के लिए गीता पर  वक्तृत्व स्पर्धा, श्र्लोक गान और साहित्य का भी आयोजन कराया जाएगा। स्कूलों में गीता को पढ़ाने का ऐलान गुजरात सरकार द्वारा ऐसे समय पर किया गया है जब प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, इस साल नवंबर या दिसंबर में गुजरात के विधानसभा तुनाव हो सकते है। राज्य में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को खत्म हो जाएगा और भाजपा वाले इस राज्य में 182 विधानसभा सीटें हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़