पंचतत्व में विलीन हुईं भारत रत्न लता मंगेशकर, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Bharat Ratna Lata Mangeshkar
प्रतिरूप फोटो

महान गायिका लता मंगेशकर रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को उनके भतीजे आदित्य ने मुखाग्नि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

मुंबई। महान गायिका लता मंगेशकर रविवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को उनके भतीजे आदित्य ने मुखाग्नि दी। पूरा देश ने भारी मन से लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर का मुंबई के कैंडी अस्पताल में सुबह निधन हो गया। लता मंगेशकर कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे। उन्हें 8 जनवरी को ब्रीच अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।

इसे भी पढ़ें: लता मंगेशकर: लंदन के प्रतिष्ठित रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देने वाली पहली भारतीय कलाकार 

प्रधानमंत्री समेत तमाम लोगों ने दी श्रद्धांजलि अंतिम दर्शन

लता मंगेशकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, गीतकार जावेद अख्तर, शाहरुख खान समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़