राजधानी का भेल कॉलेज अब बाबूलाल गौर कॉलेज कहलाएगा

Bhel college name
सुयश भट्ट । Sep 29 2021 11:21AM

उच्च शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल को परिवर्तित करते हुए अब बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल कर दिया है।

भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित भेल कॉलेज का नाम बदलकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि भेल कॉलेज अब बाबूलाल गौर कॉलेज कहलाएगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है।

इसे भी पढ़ें:वैक्सीन लगवाने से भगवान ने किया है मना, टीम को मंदिर ले जाकर बोली एक महिला 

आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल को परिवर्तित करते हुए अब बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:बयान देकर फसे विधायक रामेश्वर शर्मा, मांगी राजपूतों से क्षमा 

दरअसल स्व. बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। वे प्रदेश के पहले नेता थे, जो 10 बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे और सरकार में मंत्री भी रहे। वह 1974 से 2013 तक दक्षिण भोपाल और गोविंदपुरा सीट से लगातार विधायक रहे थे। 21 अगस्त 2019 को उनका निधन हो गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़