भूपेंद्र यादव ने संसद भवन के ग्रंथालय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर पीठ स्थापित करने का दिया सुझाव

Bhupendra Yadav

भाजपा के भूपेंद्र यादव ने कहा कि राज्यसभा के सदस्य रह चुके दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार, ज्ञानपीठ सम्मान तथा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

नयी दिल्ली। राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने बुधवार को संसद भवन के ग्रंथालय में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर साहित्य की एक पीठ स्थापित करने का सुझाव दिया। भाजपा के भूपेंद्र यादव ने शून्यकाल में उच्च सदन में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज 23 सितंबर को दिनकर की जयंती है। उन्होंने कहा कि बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में जन्मे रामधारी सिंह ने हमेशा बिना किसी लाग-लपेट के अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि गद्य तथा पद्य विधाओं में महारथ रखने वाले दिनकर द्वन्द्व के कवि माने जाते थे और साहित्य जगत में उनका उल्लेखनीय योगदान है। 

इसे भी पढ़ें: मॉनसून सत्र में लोकसभा की बैठक बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने की संभावना 

यादव ने कहा कि राज्यसभा के सदस्य रह चुके दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार, ज्ञानपीठ सम्मान तथा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। वर्ष 1999 में भारत सरकार ने उनके सम्मान में विशेष डाक टिकट भी जारी किया। यादव ने राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर संसद भवन के ग्रंथालय में साहित्य की एक पीठ स्थापित करने का सुझाव देते हुए कहा कि ऐसा करने से भारतीय भाषाओं में लिखने वाले सांसदों को प्रोत्साहन मिलेगा। सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसे एक अच्छा और महत्वपूर्ण सुझाव बताते हुए उम्मीद जताई कि सरकार इस ओर ध्यान देगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़