भूपेश बघेल ने मोतीलाल वोरा के पार्थिव शरीर को दिया कांधा, राजीव भवन में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

Bhupesh Baghel
अनिल रतेरिया । Dec 22 2020 3:30PM

मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह को कांधा देकर रथ तक ले गए और दुर्ग के लिए रवाना किया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी।

रायपुर। अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा को आज राजधानी रायपुर के राजीव भवन में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिपरिषद के सदस्य, संसदीय सचिव, विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम स्वर्गीय मोतीलाल वोरा की पार्थिव देह को कांधा देकर रथ तक ले गए और दुर्ग के लिए रवाना किया। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मोतीलाल वोरा को विधानसभा में दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित 

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का कोरोना वायरस के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण सोमवार को निधन हो गया। वह 93 वर्ष के थे। उनके परिवार ने बताया था कि कुछ दिनों पहले यूरिनरी इंफेक्शन के बाद उन्हें एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां वह वेंटिलर पर थे। सोमवार को उनका निधन हो गया। रविवार (20 दिसंबर) को ही वोरा का जन्मदिन था। वह गत अक्टूबर महीने में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और कई दिनों तक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती रहने के बाद उन्हें छुट्टी भी मिल गई थी। वोरा के निधन की खबर मिलने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का ध्वज झुका दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनके निधन पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़