Uttar Pradesh : मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार, 32 साल बाद आया फैसला

mukhtar ansari
ANI
अंकित सिंह । Jun 5 2023 12:18PM

वाराणसी की अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। खबर यह है कि कोर्ट आज दो बजे उसे सजा सुनाएगा। आपको बता दें कि तीन अगस्त 1991 में वाराणसी के लहुराबीर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को कोर्ड से बड़ा झटका लगा है। वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में दोषी करार दिया है। इस मामले में कोर्ट ने 32 साल बाद अपना फैसला सुनाया है। वाराणसी की अदालत ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी करार दिया है। खबर यह है कि कोर्ट आज दो बजे उसे सजा सुनाएगा। आपको बता दें कि तीन अगस्त 1991 में वाराणसी के लहुराबीर इलाके में हथियारबंद हमलावरों ने अवधेश राय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति का मामला, अवमानना का आरोप

इस सामले में लंबी जांच चली। मुख्तार अंसारी को नामजद बनाया गया था। अवधेश के भाई अजय राय ने केस दर्ज कराया था। हमले में अवधेश राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़